नई दिल्ली: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Congo) में तैनात भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी (Gaurav Solanki) मृत पाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को वह कायकिंग ट्रिप के दौरान लापता हो गए थे. तब से उनकी तलाश के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि कर्नल गौरव सोलंकी कांगो में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के शांति मिशन के तहत भारत की टुकड़ी के साथ तैनात थे. वह शनिवार दोपहर को किवु झील (Kivu Lake) से लापता हो गए थे. जिसके बाद भारतीय सेना के अधिकारी की तलाश शुरू की गई. उनका शव आज झील के अंदर से मिला है. फिलहाल मामलें की जांच चल रही है.
#UPDATE Intensive search was carried out to retrieve the officer. The mortal remains of the officer were retrieved today, inside Lake Kivu. https://t.co/saxkdLcKZ3
— ANI (@ANI) September 12, 2019
बताया जा रहा है कि लापता अधिकारी को खोजने के लिए स्पीड बोट के साथ-साथ हेलीकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही थी. उत्तर किवु प्रांत की राजधानी गोमा में भारतीय ब्रिगेड का मुख्यालय है.
गौरतलब हो कि कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के इसी झील में अप्रैल महीने में एक यात्री नौका डूब गई थी. जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे. यह नौका किवु के उत्तरी तट पर स्थित गोमा शहर के पास किटुकू से चली थी और कालेहे क्षेत्र के पास दक्षिण किवु प्रांत में डूब गई.