जम्मू कश्मीर: मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जहूर को ढेर कर सेना ने लिया औरंगजेब की हत्या का बदला, 1 जवान शहीद
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान के शहीद होने की खबर है, जबकि दो जवान जख्मी हुए हैं. इसके अलावा एनकाउंटर के दौरान एक स्थानीय युवा को भी गोली लगी है. सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के मोस्ट वांटेड आतंकी जहूर ठोकर (jahur Thokar) को भी ढेर किया है. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है हिज्बुल आतंकी जहूर ठोकर राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की हत्या में शामिल था.

शनिवार सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है.

मुठभेड़ में 6 नागरिकों की मौत

शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष हो गया. सुरक्षाबलों की ओर से अपने बचाव में की गई कार्रवाई के दौरान छह स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है. घटना के बाद पुलवामा और उसके आस-पास के गांवों में तनाव का माहौल है. इस संघर्ष में करीमाबाद के रहने वाले व्यक्ति आबिद की मौत हो गई. इस समय सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों से मुठभेड़ वाली जगह से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रहे थे. घटना में भी जवान शहीद हो गया और दो जख्मी है. आबिद के अलावा पांच और लोगों की मौत हुई है और करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि शनिवार तड़के सुरक्षाबलों को खबर मिली कि एक खास जगह पर 2 से 3 आतंकी छिपे हैं. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया और आतंकियों को घेर लिया. घंटों चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.