पाकिस्तान की नई चाल: भारतीय जवानों को गुपचुप तरीके से वॉट्सऐप ग्रुप में कर रहा शामिल, सेना ने दी चेतावनी
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की एक और नापाक चाल का खुलासा हुआ है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां अब भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) का सहारा ले रही है. अपने नापाक मंसूबो के लिए गुपचुप तरीके से वॉट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Group) में भारतीय जवानों (Indian Army) को शामिल कर रहा है. इसेक मद्देनजर सेना ने अपने जवानों को सचेत रहने की हिदायत दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेना ने जवानों को के लिए एक अडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एंजेंसियों के द्वारा चलाए जा रहे वॉट्सऐप ग्रुप में भारतीय जवानों को अपने आप शामिल किया जा रहा है. जवानों को इससे बचने की हिदायत देते हुए अपने वॉट्सऐप में कुछ सेटिंग्स बदलने के लिए कहा गया है. इससे कोई भी अनजान ग्रुप में शामिल किए जाने से बचा जा सकता है. पाकिस्तान ने फिर दिखाई हेकड़ी, सियाचिन को पर्यटकों के लिये खोलने के भारत की योजना पर उठाया सवाल

सेना द्वारा जारी की गई अडवाइजरी-

Source: ANI

याद दिला दें कि इसी महीने भारतीय सेना ने हनी ट्रैप की घटनाओं के मद्देनजर एडवाइजरी (Advisory) जारी की थी. इसमें कर्मियों को आध्यात्मिक नेताओं या विदेशी मूल की महिलाओं के साथ दोस्ती से बचने व सर्तक रहने को कहा था. सेना ने पाकिस्तान से संबद्ध 150 प्रोफाइल्स की पहचान की है, जिसका इस्तेमाल भारतीय सेना कर्मियों को हनी ट्रैप करने के लिए किया जा रहा है.

इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारतीय सुरक्षा कर्मियों को निशाना बना रही है, जिसमें खास तौर से संवेदनशील इलाकों में तैनात भारतीय सेना के जवान शामिल हैं. सेना ने सभी से सोशल मीडिया पर संवेदनशील जानकारी का खुलासा नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी.