एयरफोर्स को मिला पहला Apache Guardian: लादेन किलर के नाम से है मशहूर, एक साथ 13 टारगेट को कर सकता है विध्वंस, पाक-चीन सीमा पर होगी तैनाती
IAF के बेड़े में शामिल हुआ अपाचे हेलीकॉप्टर (Photo Credits- ANI)

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अब और ताकतवर हो चुकी है. IAF को शनिवार को अपना पहला लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे गार्जियन (Apache Guardian Attack Helicopter) मिल गया है. इसका निर्माण अमेरिका के एरिजोना में हुआ है. भारत ने अमेरिका के साथ 22 ऐसे हेलीकॉप्टर के लिए करार किया था. इससे पहले वायुसेना को चिकून हैवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर मिल चुका है. बोइंग एएच-64ई अमेरिकी सेना और अन्य अतंरराष्ट्रीय रक्षा सेनाओं का सबसे एडवांस हेलीकॉप्टर है. यह एक साथ कई काम करने में सक्षम है.

बोइंग एएच-64 ई अपाचे को दुनिया का सबसे घातक हेलीकॉप्टर माना जाता है. पिछले साल अमेरिका ने भारतीय सेना को छह एएच-64 ई हेलीकॉप्टर देने का वादा किया था और समझौते पर हस्ताक्षर किया था. खबरों की मानें तो भारत इसे चीन और पाकिस्तानी सीमा पर तैनात करेगा. बोइंग एएच-64 ई अपाचे एक साथ कई काम करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें- नौसेना के बेड़े में शामिल हुई स्कार्पिन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी INS VELA, अब दुश्‍मन के सबमरीन और पोतों की खैर नहीं

अपाचे 365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है. तेज गति के कारण यह दुश्मनों के टैंकरों के आसानी से परखच्चे उड़ा सकता है. अमेरिकी सेना के एडवांस अटैक हेलिकॉप्टर प्रोग्राम के लिए इस हेलीकॉप्टर को बनाया गया था. साल 1975 में इसने पहली उड़ान भरी थी. अमेरिकी सेना में इसे साल 1986 में शामिल किया गया था.

इस हेलीकॉप्टर में दो जनरल इलेक्ट्रिक टी700 टर्बोशैफ्ट इंजन लगे हैं. इसमें आगे की तरफ सेंसर फिट है जिसकी वजह से यह रात के अंधेरे में भी उड़ान भर सकता है. अपाचे हर तरह की परिस्थिति और मौसम में अपने दुश्मन को मात दे सकता है. अपाचे को अमेरिका के अलावा इजरायल, मिस्त्र और नीदरलैंड की सेनाएं भी इस्तेमाल करती हैं.

इस हेलीकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हैं. जिनके पेलोड इतने तीव्र विस्फोटकों से भरे होते हैं कि दुश्मन का बच निकलना नामुमकिन रहता है. इसके अलावा इसके दोनों तरफ 30एमएम की दो गन लगी हैं.

इसका वजन 5,165 किलोग्राम है. इसके अंदर दो पायलटों के बैठने की जगह होती है. इसमें हेल्मेट माउंटेड डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड हेलमेट और डिस्प्ले साइटिंग सिस्टम लगा है. जिसकी मदद से पायलट हेलिकॉप्टर में लगी ऑटोमैटिक एम230 चेन गन से अपने दुश्मन को आसानी से टारगेट कर सकता है.