नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा नापाक पाकिस्तान को चेतावनी दिए जाने के अगले दिन ही भारतीय वायुसेना ने सीमा पर अपना दमखम दिखाया है. पाकिस्तान की सीमा से सटे गुजरात के बनासकांठा में वायुसेना ने आज देर रात मॉकड्रिल किया. इस दौरान वायुसेना के कई फ़ाइटर प्लेनो ने हिस्सा लिया.
बनासकांठा के जिला कलेक्टर के मुताबिक वायुसेना यहां मॉकड्रिल कर रही थी. इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. साथ ही अपील की है कि लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. आजतक की खबर के अनुसार इस दौरान देर रात विमानों की जोरदार आवाज के कारण लोगों में दहशत फैल गई.
इससे पहले वायुसेना ने गुरुवार रात को पंजाब में पाकिस्तान सीमा के समीप मॉकड्रिल किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान भी बड़े पैमाने पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया था.
गौरतलब हो कि पाकिस्तान की वायुसेना ने हाल ही में अपने लड़ाकू विमानों को राजमार्गों उतारा था. भारतीय वायु सेना के आतंकवाद निरोधक अभियान के तहत पाकिस्तान के काफी भीतर स्थित बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर को 26 फरवरी को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान बेहद चौकसी बरत रहा है.
अधिकारिक बयान के मुताबिक पाकिस्तान ने सोमवार को अलग-अलग सड़क और राजमार्ग से कई जगह लड़ाकू विमानों की उड़ानों को परिचालित किया. सड़क पर उतरने के बाद विमानों में ईंधन भी भरा गया और आयुध से लैस किया गया.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए न सिर्फ भारतीय वायुसेना और थल सेना को मुस्तैद किया गया, बल्कि नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य, परमाणु हथियार से लैस व परंपरागत पनडुब्बी जहाजों और कई युद्धक पोतों को भी आक्रमक ढंग से पश्चिमी समुद्री सीमा पर तैनात किया है.