India Weather Update: भीषण गर्मी ने राजस्थान में तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री तापमान के साथ चूरू पहले स्थान पर, नई दिल्ली देश का दूसरा सबसे गर्म शहर
भीषण गर्मी से हाल बेहाल (Photo Credits: IANS)

Weather Update in India: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के साथ-साथ देश के कई राज्य प्रचंड गर्मी (Heatwave) और लू के कहर से जूझ रहे हैं. आलम तो यह है कि फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के थपेड़ों ने गर्मी का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. मंगलवार को राजस्थान (Rajasthan) का चूरू (Churu) 50 डिग्री तापमान के साथ भारत का सबसे गर्म स्थान बन गया, जबकि 47.6. डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ नई दिल्ली (New Delhi) देश का दूसरा सबसे गर्म शहर (2nd Hottest City of India) बन गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान से गर्म हवाएं आ रही हैं, जिसके चलते राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हीट वेव से लोग बेहाल हो गए हैं. यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि 28 मई तक मौसम में खास बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा बनाए गए तापमान डेटा रिकॉर्ड के अनुसार, मंगलवार का दिन राष्ट्रीय राजधानी के लिए मई के महीने में दशक का सबसे गर्म दिन था. दिल्ली में इस महीने का आखिरी सबसे गर्म दिन 26 मई 1998 को दर्ज किया गया था, जिसमें शहर का अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस था.

मंगलवार को राजस्थान का चूरू 50 डिग्री तापमान को छूने वाला भारत का सबसे गर्म शहर था. आईएमडी के अधिकारियों ने सुझाव दिया कि यह हाल के वर्षों में भी उच्चतम हो सकता है. साल 2010 तक के तापमान रिकॉर्ड बताते हैं कि चूरू में सबसे गर्म दिन 26 मई 1998 था, जब दिन का तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया था.

चूरू में 50 डिग्री तापमान दर्ज

वहीं भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले दो दिनों में यहां तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है. नौगांव, मुरैना और खजुराहो में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. आने वाले दो दिनों तक भोपाल में 44 डिग्री के आसपास तापमान रहेगा और लू की स्थिति बनी रहेगी. दो दिन बाद तापमान में कमी आएगी और बूंदा-बांदी होने के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं चलेंगी. यह भी पढ़ें: Heatwave in India: राजधानी दिल्‍ली में गर्मी ने तोड़े कई सालों के रिकॉर्ड, पालम में पारा 47 के पार

देखें ट्वीट-

इसी तरह मंगलवार को हिसार में 48 डिग्री, बांदा में 48 डिग्री, प्रयागराज में 47.6 डिग्री, पिलानी में 46.9 डिग्री और नागपुर में 46.8 डिग्री तापमान दर्ज किए गए. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और मध्य भारत में चल रही शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण हीटवेव अगले दो दिन तक जारी रहेगी और 29 मई से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही 29 मई को उत्तर भारत के कुछ मैदानी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.