नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) 7 और 8 मई को भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे रेगिस्तानी इलाकों और आस-पास के क्षेत्रों में एक बड़ा सैन्य अभ्यास करने जा रही है. यह अभ्यास वायुसेना की तैयारियों को परखने और दुश्मन को एक स्पष्ट संदेश देने का हिस्सा है. इस दौरान वायुसेना के राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स हिस्सा लेंगे. इनकी उड़ानें और युद्धाभ्यास सीमा पर भारत की युद्ध क्षमता का सीधा प्रदर्शन होंगी.
देशभर में कल सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल; क्या रोजमर्रा की सेवाएं रहेंगी सामान्य? जानिए हर जरूरी जानकारी.
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. भारत ने इस हमले के पीछे सीमापार आतंकी कनेक्शन की बात कही है और कई सख्त कदम उठाए हैं.
भारत ने न सिर्फ सिंधु जल संधि को रोकने का ऐलान किया है, बल्कि पाकिस्तान के साथ व्यापारिक और वीजा संबंधों को भी समाप्त कर दिया है.
सेना को मिला फ्री हैंड; हर मोर्चे पर तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी ऑपरेशनल फ्रीडम दे दी है. कब, कहां और कैसे जवाब देना है, यह अब सेना तय करेगी. साथ ही, राजौरी, पुंछ, और एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का जवाब भी भारतीय सेना दे रही है. 5 और 6 मई की रात को भी भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.
मॉक ड्रिल: देशभर में 7 मई को नागरिक सुरक्षा अभ्यास
गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है. इसका उद्देश्य नागरिकों को संभावित शत्रुतापूर्ण हमलों के प्रति तैयार करना है.
इन मॉक ड्रिल्स में शामिल होंगे:
एयर रेड सायरन की टेस्टिंग
- सिविल डिफेंस ट्रेनिंग — हमले के वक्त खुद को कैसे बचाएं.
- बंकर और खाइयों की सफाई.
- ब्लैकआउट और कैमुफ्लाज अभ्यास.
- हॉटलाइन और रेडियो लिंक की जांच.
- कंट्रोल रूम की कार्यक्षमता की समीक्षा.
गृह मंत्रालय ने कहा कि "वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति में जटिल और नए खतरे उभर रहे हैं, इसलिए राज्यों को नागरिक सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहना होगा."
भारत इस समय सैन्य स्तर पर जहां दुश्मनों को चेतावनी दे रहा है, वहीं नागरिक स्तर पर भी हर खतरे के लिए तैयार हो रहा है. वायुसेना का अभ्यास और देशव्यापी मॉक ड्रिल यह दर्शाते हैं कि भारत अब हर स्थिति में सजग, सशक्त और सक्षम है.













QuickLY