पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारत ने किया कड़ा विरोध, कश्मीर में संघर्षविराम तोड़ने से 3 नागरिकों की गई थी जान
भारतीय सेना (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तानी (Pakistan) सैनिकों की ओर से रविवार को कश्मीर (Kashmir) में नियंत्रण रेखा पर किए संघर्षविराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) पर कड़ा विरोध जताया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में सीमा पार से अकारण गोलाबारी की, जिसमें एक बच्चे समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तीन भारतीय निर्दोष नागरिकों की हत्या को लेकर सोमवार को विदेश मंत्रालय के जरिए पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया. उधर, पाकिस्तान पर एक बार फिर चोरी और सीनाजोरी यह कहावतएक दम सटीक बैठ रहा है. दरअसल पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों पर संघर्षविराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए भारतीय मिशन के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया. पाकिस्तान के अनुसार इस घटना में धुदनियाल सेक्टर में दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई और राखचिकरी और चिरिकोट सेक्टर में दो नागरिक घायल हो गए. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की

विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि भारतीय सेना नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा (डब्ल्यूबी) पर भारी हथियारों से नागरिक आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बना रही हैं और यह अब भी जारी है. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया है.

पाकिस्तानी सैनिकों की गुस्ताखी ने कुपवाड़ा में दो और हंदवाड़ा में एक नागरिक की जान ले ली. पाकिस्तान ने कल एलओसी के समीप कुपवाड़ा जिले के नागरिक क्षेत्र में मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें एक महिला, एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके मद्देनजर एलओसी के समीप रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया.