Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों कोरोना के सबसे ज्यादा 6,654‬ नए केस, देश में 1.25 लाख से अधिक संक्रमित, अबतक 3,720 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल सवा लाख (1.25 लाख) से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,25,101 है और मृतकों की संख्या 3,720 हो गई है. देश में फिलहाल 69,597 एक्टिव केस हैं, वहीं 51,783 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 6,654 नए केस सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिख रहा है. शुक्रवार को राज्य में 2,940 नए केस सामने आए. इस नए आंकड़ो के साथ महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 44 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. राज्य में अब तक 44,582 लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत मे कोरोनावायरस: लाइव मैप देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

एक दिन में सबसे अधिक 6,654‬  नए केस-

मुंबई (Mumbai) के आंकड़ो पर नजर डालें तो अकेले मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हजार के पार है. मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,751 नए मामले सामने आए हैं और 27 मौतें हुई हैं.

राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 660 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद अब दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 12,319 हो गई है.

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 500 या इससे अधिक मामले आए हैं. बीते 24 घंटे में 14 मौतें भी हुई हैं जिसके बाद राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 208 हो गई है. दिल्ली में इस वक्त 6214 सक्रिय केस हैं.

राज्यों के अनुसार देश में कोरोना के आंकड़े-

S. No. Name of State / UT Total Confirmed cases* Cured/Discharged/Migrated Deaths**
1 Andaman and Nicobar Islands 33 33 0
2 Andhra Pradesh 2709 1763 55
3 Arunachal Pradesh 1 1 0
4 Assam 259 54 4
5 Bihar 2177 629 11
6 Chandigarh 218 178 3
7 Chhattisgarh 172 62 0
8 Dadar Nagar Haveli 1 0 0
9 Delhi 12319 5897 208
10 Goa 54 16 0
11 Gujarat 13268 5880 802
12 Haryana 1067 706 16
13 Himachal Pradesh 168 59 3
14 Jammu and Kashmir 1489 720 20
15 Jharkhand 308 136 3
16 Karnataka 1743 597 41
17 Kerala 732 512 4
18 Ladakh 44 43 0
19 Madhya Pradesh 6170 3089 272
20 Maharashtra 44582 12583 1517
21 Manipur 26 2 0
22 Meghalaya 14 12 1
23 Mizoram 1 1 0
24 Odisha 1189 436 7
25 Puducherry 26 10 0
26 Punjab 2029 1847 39
27 Rajasthan 6494 3680 153
28 Tamil Nadu 14753 7128 98
29 Telengana 1761 1043 45
30 Tripura 175 152 0
31 Uttarakhand 153 56 1
32 Uttar Pradesh 5735 3238 152
33 West Bengal 3332 1221 265
Cases being reassigned to states 1899
Total# 125101 51784 3720

95 प्रतिशत से अधिक मामले इन 10 राज्यों से हैं. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक हैं. लगभग 60 प्रतिशत मामले 5 शहरों में हैं. इनमें मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली और कोलकाता, और 10 शहरों में लगभग 70 प्रतिशत मामले मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, इंदौर, ठाणे, जयपुर, चेन्नई और सूरत से हैं.