Coronavirus Cases in India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 63,371 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 73.70 लाख के पार, एक दिन में 895 संक्रमितों की हुई मौत
मास्क/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर: पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 63,371 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 73,70,469 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. देश में एक दिन में 64,53,779 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. फिलहाल 8,04,528 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटों में 895 मौतों के बाद देश में कोविड-19 से कुल मौतों की संख्या 1,12,161 हो गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में 10 लाख मरीजों पर सबसे कम मौतें हो रही हैं जो कि इस वक्त 80 है. एक बयान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, कुछ राज्य और कुछ केंद्र शासित राज्य कोविड-19 के खिलाफ बेहतर तरीके से जंग लड़ रहे हैं जिसके चलते यहां 10 लाख अबादी पर मौतों की संख्या कम पाए जाने में सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Kerala: केरल में एक दिन में कोरोना के 7789 नए मामले दर्ज, अब तक कुल 1,089 संक्रमितों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी डेटा के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 87.56 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है. इसके साथ ही कोरोना के मामलों के दोगुना होने का समय 70 दिन से अधिक है. इससे पता चलता है कि कोरोना के रोजाना मामलों में लगातार गिरावट हो रही है. महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां अब तक 15,64,615 मामले दर्ज हुए हैं और 41,196 मौतें हुई हैं.

इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 10,28,622 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 9,22,54,927 हो गई है.