इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी हो गई है. डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर अपलोड कर दी है. यह लिस्ट उन उम्मीदवारों के लिए है, जो पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट में चयनित नहीं हो पाए थे. चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए 3 जून 2025 तक अपने संबंधित डिविजनल हेड (Divisional Head) के पास जाना होगा.
मेरिट लिस्ट में क्या जानकारी मिलेगी?
इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी गई हैं. इस लिस्ट में यह बताया गया है, कि किस उम्मीदवार का चयन किस डिवीजन और ऑफिस में हुआ है. साथ ही यह भी बताया गया है, कि चयनित उम्मीदवार को किस पद पर नियुक्त किया गया है, जैसे ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) या डाक सेवक.
इसके अलावा लिस्ट में हर उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर (पद समुदाय के अनुसार) और 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का प्रतिशत भी शामिल है. मेरिट लिस्ट में दस्तावेज़ सत्यापन से जुड़ी जानकारी भी दी गई है, जैसे सत्यापन की तिथि और कौन-कौन से दस्तावेज़ साथ लाने होंगे.
मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?
इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं:
- सबसे पहले वेबसाइट अधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx पर विजिट करें.
- यहां कैंडिडेट कार्नर में सबसे नीचे नजर आ रहे ‘GDS Online Engagement’ सेक्शन में जाएं.
- अब Schedule-I, January-2025 में सर्किल वाइज ‘India Post GDS 3rd Merit List 2025 of Shortlisted Candidates’ लिंक पर क्लिक करें.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट 2025 में चयनित सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर की पीडीएफ फाइल में लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- अब सर्किल के मुताबिक दी गई लिस्ट में अपना जीडीएस भर्ती रोल नंबर सर्च करें.
- अगर आपका रोल नंबर इस लिस्ट में है, तो आप जीडीएस सरकारी जॉब के लिए सेलेक्ट हो गए हैं.
- अगर आप चाहें तो, भविष्य के संदर्भ के लिए मेरिट सूची का प्रिंटआउट ले सकते है.
इंडिया पोस्ट की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर होती है. इसमें न तो कोई लिखित परीक्षा होती है, और न ही इंटरव्यू होता है. इसमें अगर आपका नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में है, तो आपको किसी भी प्रकार की परीक्षा दिए बिना नौकरी मिल सकती है. अब चयनित उम्मीदवारों को केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने संबंधित डिविजनल हेड ऑफिस जाना होगा. यह प्रक्रिया 3 जून 2025 से पहले पूरी करनी होगी, वरना चयन रद्द भी हो सकता है.













QuickLY