नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने (Donald Trump) भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Tension) को लेकर एक बार फिर मध्यस्थता की बात कही. इतना ही नहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बात की है, उन्होंने कहा, इस सीमा विवाद को लेकर पीएम मोदी का मूड अच्छा नहीं है. पूरे मामले में अब भारत की प्रतिक्रिया आई है. न्यूज एजेंसी ANI ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में कोई संपर्क नहीं हुआ है. उनके बीच अंतिम बातचीत 4 अप्रैल, 2020 को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के विषय पर हुई थी.
इससे पहले, विदेश मंत्रालय (MEA) ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि इस मुद्दे को लेकर सीधे तौर पर चीन के संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय सैनिक मुद्दे को सुलझाने के लिए चीन के साथ हुए द्विपक्षीय समझौतों के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं का कठोरता से पालन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भारत-चीन विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी अच्छे मूड में नहीं.
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच नहीं हुई बातचीत-
There has been no recent contact b/w PM Modi&US President Trump. Last conversation between them was on 4 April,2020 on subject of Hydroxychloroquine.Y'day,MEA had also made it clear that we're directly in touch with China through established mechanisms&diplomatic contacts:Sources pic.twitter.com/oQIPwA2rrF
— ANI (@ANI) May 29, 2020
विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हमारे सैनिकों ने सीमा प्रबंधन के प्रति बहुत जिम्मेदार रुख अपनाया है. भारत, चीन ने बातचीत के माध्यम से सीमा मुद्दों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तरों पर तंत्र स्थापित किए हैं. भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि वह इन दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध को दूर करने के लिये मध्यस्थता करने को तैयार है. भारत ने इस मामले में अस्वीकृति दिखाई दी.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा- VIDEO
#WATCH "We have a big conflict going on between India & China, 2 countries with 1.4 billion people & very powerful militaries. India is not happy & probably China is not happy, I did speak to PM Modi, he is not in a good mood about what's going on with China": US President Trump pic.twitter.com/1Juu3J2IQK
— ANI (@ANI) May 28, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद पर कहा, "हम देख रहे हैं, "भारत और चीन के बीच बड़ा सीमा विवाद चल रहा है, दो देश जिनकी आबादी 1.4 अरब और जिनके पास बहुत ही शक्तिशाली सेना है. इस विवाद से भारत खुश नहीं है और शायद चीन भी खुश नहीं है, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. वह चीन के साथ जो स्थिति बनी हुई है उसे लेकर अच्छे मूड में नहीं हैं."