भारत आए रूस के राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने दी शाही दावत, जानें क्या था मेनू
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 19वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस बैठक में भारत और रूस के बीच S-400 मिसाइल सिस्टम पर करार हुआ है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष और ऊर्जा जैसे अहम  क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. इस समझौते को लेकर जानकारों का कहना है कि इससे रक्षा क्षेत्र में भारत और भी मजबूत हो जाएगा. खबरों के अनुसार भारत ने रूस से 4 Krivak-Class Frigates खरीदने की योजना बनाई है, जिसमें से दो का निर्माण भारत में ही किया जाएगा और इस पर 2.5 मिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे.

भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृति संबंधों से वैसे तो पूरी दुनिया वाकिफ है. इन दोनों देशों के बीच हमेशा से ही अच्छे संबंध रहे हैं और अब इस करार के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और भी गहरे हो जाएंगे. गुरुवार को भारत पहुंचते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने व्लादिमीर पुतिन की अगवानी की. जिसके बाद राष्ट्रपति पुतिन सीधे लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास गए, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका शादी तरीके से स्वागत किया.

प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति के लिए रात में खास डिनर का आयोजन किया था और आज उनके लिए शाही लंच का रखा गया. इस शाही लंच में मुर्ग मखनी अंदाज, सैलमन मछली और चॉकलेट ब्राउनी जैसे कई स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन परोसे गए. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साथ मिलकर लंच किया. आप भी देखें शाही लंच का शादी मेनू.

गौरतलब है कि भारत हमेशा से ही रूस के साथ अपने संबंधों को प्राथमिकता देता आया है. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस की मैत्री अनूठी है और रूस हमेशा से भारत के विकास का साथी रहा है.