Independence Day 2021: देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. देशभर में आजादी के रंग दिख रहे हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया जा रहा है. आजादी के इस त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने आज इस अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई. आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे. जय हिंद." Independence Day 2021 Celebrations Live Streaming: पीएम मोदी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को करेंगे संबोधित, DD न्यूज पर देखें लाइव.
प्रधानमंत्री अब से कुछ देर के बाद लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर अपना लगातार आठवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
पीएम मोदी ने दी देश को बधाई
Greetings to you all on Independence Day.
आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे।
जय हिंद! #IndiaIndependenceDay
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, "75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. इस महापर्व पर मैं स्वतंत्रता महायज्ञ में खुद को आहूत करने वाले महान स्वाधीनता सेनानियों व देश की सुरक्षा में समर्पित सभी वीर सैनिकों को नमन व वंदन करता हूं. आपका बलिदान और समर्पण हमको सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा."
75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
इस महापर्व पर मैं स्वतंत्रता महायज्ञ में खुद को आहूत करने वाले महान स्वाधीनता सेनानियों व देश की सुरक्षा में समर्पित सभी वीर सैनिकों को नमन व वंदन करता हूँ।
आपका बलिदान और समर्पण हमको सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा। pic.twitter.com/fhgN6RzNvj
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2021
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में इस साल ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक जिताने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित कई खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. लगभग 240 ओलिंपियन, सहयोगी स्टाफ और साई तथा खेल महासंघ के अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.