Independence Day 2020: ITBP के जवानों ने 16 हजार फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा, ऐसे मनाया आजादी का जश्न (Watch Pics & Video)
स्वतंत्रता दिवस 2020 (Photo Credits: ANI)

Independence Day 2020: आज (15 अगस्त) सभी हिंदुस्तानियों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) मना रहा है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराकर देशवासियों को संबोधित किया. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न अलग तरीके से मनाया जा रहा है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आजादी का जश्न मना रहे हैं. वहीं सरहद पर तैनात रहकर भारत माता की रक्षा करने वाले देश के वीर जवान भी तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस खास अवसर पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) यानी आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में तिरंगा फहराया.

आईटीबीपी के जवानों ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लद्दाख में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. राष्ट्र ध्वज को ऊंचाई पर फहराकर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते नजर आए और देश की आन-बान-शान कहे जाने वाले तिरंगे को सलाम करते दिखे.

देखें तस्वीरें-

वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में करीब 14 हजार फीट की ऊंचाई पर पैंगोंग त्सो (Pangong Tso) के किनारे आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने तिरंगा फहराया. ये जवान तिरंगे को सलाम करते हुए आजादी का जश्न कुछ यूं मनाते नजर आए.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि करीब 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता पाने के लिए देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कई आंदोलन किए और आजादी पाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. इस दिन देशभक्ति के गीतों के जरिए देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है, स्वतंत्रता दिवस के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण लोग अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.