VIDEO: ममता हुई शमर्सार! 6 बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार, पति न्याय के लिए खा रहा है दर दर की ठोकर, उन्नाव जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

उन्नाव,उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तों, ममता और नैतिकता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. एक 44 वर्षीय महिला अपने ही सगे भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई.वो भी तब जब उसके घर में छह मासूम बच्चे और एक संघर्षशील पति उसका इंतजार कर रहे थे. इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों को और मां की ममता को शर्मसार किया है. इस घटना के बाद पति अपने मासूम बच्चों के साथ न्याय की गुहार लगाता दर दर की ठोकरें खा रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:UP Shocker: बॉयफ्रेंड संग फरार हुई चार बच्चों की मां, घर में रखी नगदी-जेवरात भी ले गई अपने साथ- VIDEO

छह बच्चों की मां प्रेमी संग फरार 

6 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी

कांशीराम कॉलोनी निवासी पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी एक महीने से बिना कोई सूचना दिए अपने भांजे के साथ फरार है. महिला घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात और नकदी भी साथ ले गई, जिससे न केवल भावनात्मक बल्कि आर्थिक तौर पर भी यह परिवार तबाह हो गया.

‍ बिलखते बच्चों के संग दर-दर भटक रहा पिता

पीड़ित पति अपने बिलखते बच्चों को लेकर थाना, एसपी ऑफिस और अधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाता फिर रहा है. पीड़ित का कहना है कि उसका दर्द शब्दों से परे है,

मेरे बच्चे अपनी मां को खोजते हैं, लेकिन उनके पास सिर्फ मेरी चुप्पी है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरार महिला कानपुर के बिठूर इलाके में अपने कथित प्रेमी, यानी भांजे के साथ रह रही है.हालांकि पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिससे पीड़ित परिवार में गुस्सा और हताशा दोनों बढ़ते जा रहे हैं.पुलिस के अनुसार, मामला गंभीर है और जांच तेजी से चल रही है. एसपी दीपक भूकर ने भरोसा दिलाया है कि'जल्द ही दोषियों को खोजकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.