Kanpur: कानपुर में दबंगई! युवकों ने बीच सड़क पर एक के साथ की मारपीट, बेल्ट से जमकर पीटा, VIDEO आया सामने
The young man was assaulted (Credit-@pawanks1997)

Kanpur News: कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर (Kalyanpur) इलाके से सामने आए एक (Viral Video) ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फुटेज में कुछ युवक बीच सड़क पर एक व्यक्ति को घेरकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से फैल रहा है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपित युवक पीड़ित को बेल्ट (Belt) और चप्पलों (Slippers) से लगातार मारते हैं.

बताया जा रहा है कि इस घटना में भू-माफिया (Land Mafia) लाली शुक्ला का बेटा आयुष शुक्ला और उसका भतीजा तुषार शामिल हैं, जिन पर क्षेत्र में वर्चस्व (Dominance) बनाने का आरोप है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @pawanks1997 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Deoria Shocker: देवरिया में दबंगों का कहर! युवक को कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

युवक के साथ मारपीट

मारपीट के बाद सड़क पर घसीटने का आरोप

सूत्रों के अनुसार, मारपीट यहीं नहीं रुकी. पीड़ित युवक को लगभग 500 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले जाने का आरोप भी सामने आया है. करीब 48 सेकेंड के इस वीडियो में आयुष शुक्ला युवक पर बेल्ट बरसाता दिखता है, जबकि उसके साथी एक के बाद एक चप्पलों से हमला करते नजर आते हैं.घटना के दौरान सड़क से कई लोग गुजरते रहे, लेकिन डर या दबाव के चलते कोई भी बीच-बचाव करता दिखाई नहीं दिया. इस दृश्य ने समाज में बढ़ती दबंगई (Crime) और लोगों में कानून का भय (Fear of Law) कम होने की चिंता बढ़ा दी है.

पुलिस तलाश में जुटी

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस (Police) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार के अनुसार, फिलहाल पीड़ित की ओर से कोई तहरीर (Written Complaint) प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश (Search Operation) जारी है.