तिरुचेंदुर, तमिलनाडु: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक बुर्का पहनी मुस्लिम महिला को एक प्राइवेट बस के कंडक्टर (Conductor) ने बस में चढ़ने से ही मना कर दिया. इस दौरान महिला और कंडक्टर के बीच काफी ज्यादा विवाद होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों ने इस संकुचित मानसिकता वाले कंडक्टर पर कार्रवाई की मांग की. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कंडक्टर और बस का लाइसेंस रद्द (License Canceled) कर दिया गया है. ये घटना तमिलनाडु के तिरुचेंदुर (Tiruchendur) की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले हैदराबाद के एक कॉलेज में बुर्का पहनने वाली छात्राओं को प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया था.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Ilyas_SK_31 नाम एक हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Hyderabad College Asks Girls To Remove Burqa: कॉलेज ने बुर्का पहनी छात्राओं को प्रवेश से किया मना
बुर्का पहनी महिला को बस में चढ़ने से किया मना
तमिलनाडु ,एक बुर्का पहनी महिला को तिरुचेंदुर में निजी बस कंडक्टर वीरभद्र ने सुपरस्टिशन का हवाला देते हुए चढ़ने से मना कर दिया।
सिर्फ धार्मिक आधार पर ??
परिवहन विभाग ने तुरंत कार्रवाई कर कंडक्टर का लाइसेंस रद्द किया और बस का लाइसेंस भी रद्द करने का आदेश दिया।
लेकिन ये भेदभाव… pic.twitter.com/WX7lwVQTSy
— Ilyas (@Ilyas_SK_31) September 16, 2025
वीडियो हुआ वायरल
यह घटना किसी ने रिकॉर्ड कर ली और वीडियो (Video) को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंडक्टर महिला को बस में चढ़ने से रोक रहा है, जबकि अन्य यात्रियों को बिना रोक-टोक चढ़ने दिया जा रहा है. इससे कंडक्टर के भेदभावपूर्ण व्यवहार पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई.
परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई
इस घटना के बाद संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग (Transport Department) ने कंडक्टर वीरभद्रन और संबंधित बस का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया. विभाग ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का धार्मिक या भेदभावपूर्ण आचरण सार्वजनिक परिवहन में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.













QuickLY