Madhya Pradesh: उल्टी होने पर मरीज की पत्नी से करवाई एम्बुलेंस साफ, चालक की घटिया करतूत, सतना का वीडियो आया सामने: VIDEO
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एम्बुलेंस साफ कर रही है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से जुड़ा एक (Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में एक महिला को एम्बुलेंस (108 Ambulance) की सफाई करते हुए देखा जा सकता है. आरोप है कि जिला अस्पताल के गेट पर एंबुलेंस चालक ने मरीज के परिजन से गंदगी साफ करवाई.मिली जानकारी के अनुसार, घायल मरीज को जिला हॉस्पिटल (District Hospital) ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं.
मरीज ने खिड़की से बाहर उल्टी की, लेकिन उसके छींटे एंबुलेंस पर पड़ गए. इसी बात को लेकर एम्बुलेंस चालक (Ambulance Driver) और मरीज के परिजनों के बीच विवाद हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Indore Shocker: इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में चूहों ने दो नवजात बच्चों के हाथ कुतरे, डॉक्टरों ने इलाज कर बचाई मासूमों की जान, देखें VIDEO
महिला से साफ़ करवाई एम्बुलेंस
बाल्टी से करवाई गई सफाई
आरोप है कि एंबुलेंस चालक ने मरीज के परिजन से कहा कि पहले गाड़ी की सफाई करें. मजबूरी में मरीज के परिजन को बाल्टी में पानी भरकर एंबुलेंस धोनी पड़ी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल (Mobile Phone) से वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले के रामनगर कस्बे के रहने वाले कमलेश रावत ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गए थे. उनका पैर टूट गया था. पहले उन्हें स्थानीय हेल्थ सेंटर (Health Center) ले जाया गया, जहां से उन्हें (Refer) कर सतना जिला हॉस्पिटल भेजा गया था.घायल की पत्नी अंजू ने बताया कि रास्ते में उनके पति को अचानक उल्टियां होने लगीं. उन्होंने एंबुलेंस के बाहर उल्टी की, लेकिन छींटे गाड़ी पर लग गए. इसके बाद चालक ने सफाई करने को कहा, मजबूरी में उन्हें एंबुलेंस धोनी पड़ी.
सीएमएचओ ने लिया संज्ञान
मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है.एंबुलेंस संचालक को नोटिस (Notice) जारी कर जवाब मांगा गया है. उन्होंने साफ कहा कि मरीज के परिजन से एंबुलेंस की सफाई कराना उनकी जिम्मेदारी नहीं है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी.