Pune Shocker: पुणे के धायरी में एक दुसरे की प्लेट में खाना खाने को लेकर हुआ विवाद, एक दोस्त की दुसरे दोस्तों ने पत्थर से कुचलकर की हत्या
पुणे के धायरी में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक दोस्त की दुसरे दोस्तों ने मिलकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
Pune Shocker: पुणे के धायरी में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक दोस्त की दुसरे दोस्तों ने मिलकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है. मृतक का नाम आदित्य घोरपडे बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक़ धायरी के एक बार में आरोपी और मृतक आदित्य खाना खाने के लिए गए हुए थे. खाना खाते समय एक-दुसरे की प्लेट में खाना खाने को लेकर इनके बीच में विवाद हुआ. इसके बाद ये सभी होटल से बाहर आ गए. ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की पांच से छह दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. ये भी पढ़े:Pune Murder Case: पुणे के पूर्व पार्षद की हत्या के सिलसिले में तीन गिरफ्तार
मृतक आदित्य जब अपने घर की तरफ निकला तो आरोपीने ने उसके कुछ दोस्तों को बुलाया और डंडो से और पत्थर से आदित्य पर हमला किया. इस हमले में आदित्य बुरी से जख्मी हो गया. उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.