
UP: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले, गुरुवार रात, संदीप कुमार नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. मौत से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी नीलम और कुछ रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया. वीडियो में संदीप कह रहा है, "मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन मैं अपने बीवी-बच्चों का दिल नहीं जीत सका. अब जा रहा हूं, तुम खुश रहना." 36 वर्षीय संदीप कुमार का शव देर रात फंदे से लटका मिला.
पुलिस को उसके मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया सुसाइड वीडियो मिला है. संदीप की शादी 15 साल पहले नीलम से हुई थी, और उनके दो बेटियां किट्टू (10 साल) और अन्नी (5 साल) हैं.
UP: मुरादाबाद में युवक ने पत्नी और ससुराल से तंग आकर की आत्महत्या
UP के #मुरादाबाद में युवक ने #पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर की आत्महत्या..#घटना से पहले का बनाया वीडियो.. #UttarPradesh #Moradabad pic.twitter.com/jShuFzFZCb
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) February 14, 2025
पति-पत्नी में चल रहा था विवाद
संदीप एक स्कूल वैन चलाने के साथ-साथ समोसे का ठेला भी लगाता था. परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी नीलम किसी जतिन नाम के लड़के से बात करती थी. जब संदीप ने पत्नी के फोन में उसकी चैटिंग देखी, तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
परिजनों का कहना है कि संदीप को उसकी ससुराल वालों ने मिलने के लिए बुलाया था. वहां से लौटने के कुछ घंटे बाद ही उसने आत्महत्या कर ली. संदीप की मौत के बाद उसके परिवार में मातम छा गया है.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड वीडियो और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.