Mirzapur News: मिर्जापुर में बीच सड़क पर चाचा ने भतीजे को किया लहूलुहान, सामने आया चाकूबाजी का भयावह VIDEO
Photo- X/@priyarajputlive

Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर से बीच सड़क पर चाकूबाजी का एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के सरैया गांव में जमीनी विवाद के कारण चाचा ने अपने ही भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम जिउती मवैया निवासी अमृतलाल (35) बाइक से बाजार जा रहा था, तभी उसके चाचा लालचंद (40) और हरीराम ने उसे रोककर चाकू से हमला कर दिया. अमृतलाल को चाकू से कई वार किए गए, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही और किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग खड़े होकर वारदात का वीडियो बना रहे हैं, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा.

ये भी पढें: Mirzapur Road Accident: मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 6 घायल

मिर्जापुर में बीच सड़क पर चाचा ने भतीजे को किया लहूलुहान (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)

घटना की सूचना के बाद आलाधिकारी और थाना कोतवाली देहात की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी लालचंद को हिरासत में ले लिया, जबकि दूसरे आरोपी हरिराम की तलाश जारी है. अमृतलाल का फिलहाल वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार, अमृतलाल ने बताया कि चाचा लालचंद और हरिराम उसे पुश्तैनी जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहते थे, इसी कारण उस पर हमला किया गया.

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद की भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं में समय रहते मदद करें और पुलिस को तुरंत सूचित करें, ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सके.