Mirzapur: अंडरवियर पहनकर चोरी करने आया आरोपी, मुंह पर लगाया मास्क, मिर्जापुर में अनोखे चोर का VIDEO हुआ वायरल

मिर्जापुर में एक अनोखी चोरी को अंजाम दिया गया है. यहांपर एक चोर ने अंडरवियर पहनकर एक दूकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

The thief stole wearing underwear (Credit-@nedricknews)

Mirzapur News: मिर्जापुर (Mirzapur) में एक अनोखी चोरी को अंजाम दिया गया है. यहांपर एक चोर ने अंडरवियर पहनकर एक दूकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर दूकान के अंदर घुसता है और उसने केवल अंडरवियर पहनी होती है और मुंह पर एक बड़ा सा मास्क पहना होता है. इसके बाद वह कुछ सामान और गल्ले से पैसे चुराकर फरार हो जाता है. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.

ये घटना मिर्जापुर के पडरी बाजार में रात के दौरान हुई है. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Gurugram: चोरों का अजीब कारनामा! Scorpio चुराने पहुंचे, स्टार्ट नहीं होने पर थार से बांधकर चुरा ले गए गाड़ी, गुरुग्राम का वीडियो आया सामने; VIDEO

अंडरवियर पहनकर की चोरी

सुबह खुला दुकान का ताला

जानकारी के मुताबिक़ पडरी के रहनेवाले राजेंद्र अग्रहरी ने अपनी दूकान रात को बंद कर दी थी. जब उनके बेटे सुबह दूकान पहुंचे तो देखा की दूकान का दरवाजा आधा खुला हुआ था. जिसके बाद उन्हें चोरी होने की बात पता चलती. बताया जा रहा है की गल्ले से 2 हजार रूपए भी गायब थे.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस (Police) ने सीसीटीवी (CCTV) के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.इस चोरी को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, अब उसकी चर्चा शहरभर में हो रही है.

 

Share Now

\