Mathura Shocker: हनीमून नहीं, हनी ट्रैप! शादी की पहली रात ही दूल्हे को मिला धोखा, घरवालों को बेहोश कर नकदी और जेवर लेकर भागी दुल्हन

Mathura Shocker: यूपी के मथुरा में प्यार और भरोसे से बनी शादी की डोर ठगी और साजिश में बदल गई. जानकारी के अनुसार, परसौटी गढ़ी गांव में शादी की पहली रात ही अपने दूल्हे और ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर दुल्हन नकदी और गहनों के साथ फरार हो गई. सुबह जब घरवाले जागे तो होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि दुल्हन गायब थी और घर का सामान बिखरा हुआ था. यह चौंकाने वाली घटना 19 फरवरी की शादी के बाद घटी. दूल्हे के परिवार ने पुलिस को बताया कि दुल्हन के साथ उसका भाई भी शादी में आया था.

शादी की रात दुल्हन ने पूरे परिवार को दूध परोसा, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. दूध पीते ही सभी बेहोश हो गए और जब सुबह होश आया तो देखा कि दुल्हन और उसका भाई घर से गायब थे.

ये भी पढें: Mathura Shocker: बंदर को बचाने के लिए जान की परवाह किए बिना शख्स ने की कोशिश, ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर हुई मौत, मथुरा की घटना

शादी की पहली रात को दुल्हन ने दिया धोखा

गहने और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन

परिवार ने देखा कि घर में रखी नकदी और जेवर भी लापता थे. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. दूल्हे के पिता ने बताया कि उनकी बहू और उसके भाई ने पूरी साजिश रची थी. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और फरार दुल्हन की तलाश में जुटी है.

पुलिस की प्रतिक्रिया

पुलिस का कहना है कि यह कोई साधारण मामला नहीं बल्कि संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है. हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां नकली रिश्ते बनाकर परिवारों को ठगा गया है. पुलिस ने जल्द ही दुल्हन और उसके भाई को पकड़ने का भरोसा दिलाया है.

इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. पुलिस लोगों को सतर्क रहने और अज्ञात परिवारों से शादी करते समय पूरी जांच-पड़ताल करने की सलाह दे रही है.