Coronavirus in Maharashtra Police: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 116 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, 3 की मौत
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी से लोगों का जीवन दुर्भर हो गया है. देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 1 हजार 9 सौ 82 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं राज्य में 59 हजार 5 सौ 46 लोग अब भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1 सौ 16 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से तीन कर्मियों की मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस में इन नए मामलों के साथ ही कोरोना से संक्रमित कर्मियों की कुल संख्या 2 हजार 2 सौ 11 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस से 25 कर्मियों की मौत हुई है.

बता दें कि इस महामारी का देश में सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 1 हजार 9 सौ 82 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं राज्य में अब भी 59 हजार 5 सौ 46 लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. प्रदेश के वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक वायरस से अबतक 18 हजार 6 सौ 16 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | एडीबी ने महाराष्ट्र में सड़क परियोजना के लिये 17.7 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

महाराष्ट्र के अलावा इस महामारी का देश में कही ज्यादा असर है तो वह तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात है. तमिलनाडु में इस वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हजार 3 सौ 72 है, इसके अलावा राज्य में इसकी चपेट में आने से 1 सौ 45 लोगों की मौत हुई है. इन दोनों राज्यों के अलावा राजधानी दिल्ली में संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हजार 2 सौ 81 है, वहीं गुजरात में 15 हजार 5 सौ 61 है. दिल्ली में अबतक 3 सौ 16 लोगों की मौत हुई है, वहीं गुजरात में इस महामारी के चपेट में आने से 9 सौ 60 लोगों की मौत हो चुकी है.