Kaushambi Video: कौशांबी में SDM की गाड़ी को करतब दिखानेवाले शख्स ने बालों से खींचा, अधिकारी कुर्सी पर बैठकर देखते रहे तमाशा
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

कौशांबी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले की मंझनपुर तहसील में एक हैरतअंगेज़ लेकिन विवादित घटना सामने आई है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने बालों से एसडीएम की सरकारी गाड़ी को खींचता हुआ नजर आ रहा है.इस पूरे प्रदर्शन के दौरान तहसील के अधिकारी कुर्सियों पर बैठकर तमाशा देखते रहे और तालियां बजाते दिखाई दिए.वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक कलाकार ने अपने लंबे बालों में रस्सी बांधकर वाहन को खींचा, और कई मीटर तक गाड़ी को घसीटा. यह प्रदर्शन मंझनपुर तहसील परिसर में हुआ, जहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे.इस दौरान सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं दिखे, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या सरकारी संपत्ति को ऐसे स्टंट्स के लिए इस्तेमाल करना उचित है? स्थानीय लोगों में इसको लेकर नाराज़गी और चिंता जताई जा रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Baghpat Video: इंस्टाग्राम पर मिले चैलेंज को 16 साल के लड़के ने किया एक्सेप्ट, अपने दांतों से खींचा 1,500 किलो का ट्रैक्टर, बागपत का वीडियो देखकर लोग हुए हैरान

कलाकार ने एसडीएम की गाड़ी को अपने बालों से खींचा

कार्यक्रम का हिस्सा या प्रशासनिक लापरवाही?

बताया जा रहा है कि यह करतब तहसील में आयोजित किसी कार्यक्रम का हिस्सा था, लेकिन सरकारी गाड़ी को "शोपीस" की तरह पेश करना कई सवाल खड़े करता है.न तो कोई सुरक्षा उपाय दिखा और न ही किसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से उपजे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं.एक तरफ लोग कलाकार की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की "दर्शक बने रहने" की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.