कन्नौज, उत्तर प्रदेश: पति पत्नी में विवाद होने की कई घटनाएं सामने आती है. लेकिन कन्नौज में एक ऐसा विवाद सामने आया है. जिसको सुनने के बाद लोगों के भी होश उड़ गए है. यहांपर विवाद होने के बाद एक पति ने दांतों से अपनी पत्नी की नाक की चबा डाली. महिला जो कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी, उसे उसके पति ने धोखे से मिलने के लिए बुलाया और फिर उस पर जानलेवा हमला कर दिया.पति ने बहाने से पत्नी को बुलाया और उसे शहर के बाहरी इलाके में झाड़ियों की तरफ ले गया. वहां उसने अचानक हमला करते हुए अपनी पत्नी की नाक दांतों से काट दी.
यह हमला इतना अप्रत्याशित और क्रूर था कि महिला मौके पर ही लहूलुहान हो गई. ये भी पढ़े:WB Shocking News: पश्चिम बंगाल में रात में सोते समय पत्नी की नाक’ को दांत से काटकर खा गया पति! वजह जानकर रह जाएंगे दंग; VIDEO
महिला घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अब स्थिर है लेकिन उसे गहरे मानसिक और शारीरिक आघात पहुंचे हैं.
आरोपी पति घटना के बाद से फरार
यह पूरा मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा.










QuickLY