Jharkhand: पाकुड़ में विधवा को डायन बता कर पीटा, घर से निकाला, FIR दर्ज
पिटाई/प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credits: File Photo)

पाकुड़ (झारखंड), 7 मार्च : जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र (Maheshpur Police Station Area) के एक गाँव में विधवा (Widow) को डायन बता कर उसकी पिटाई करने और घर से निकालने के सिलसिले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि महिला 28 फरवरी की सुबह अपने घर में अकेली बैठी थी तभी गाँव के ठकरान हेम्बरम, गजन सोरेन, रसका मुरमू सहित आठ लोग लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस गए और डायन बताकर उसकी पिटाई करने लगे.

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक, मारपीट के बाद लक्ष्मी हेम्बरम और मुसुदी मरांडी घर में रखे पीएम आवास योजना के नकद दस हजार रुपये तथा चांदी की चेन लेकर भाग गए. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: नाबालिग से रेप के दोषी युवकों को 30-30 साल की जेल, महज 52 दिनों में बुलंदशहर की पीड़िता को मिला इंसाफ

एसडीपीओ, महेशपुर नवनीत एंथोनी हेम्बरम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को हर हाल में सजा दिलायी जाएगी.