Jharkhand Assembly Elections 2019: झारखंड में आज 5वें और अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. इन चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के महागठबंधन के बीच मुकाबला था. तमाम पार्टियों ने इस इलेक्शन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी की ओर से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीम योगी आदित्यनाथ समेत कई स्टार प्रचारकों ने कैम्पेन किया. दूसरी ओर कांग्रेस के महागठबंधन के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वोट मांगे. जेएमएम के हेमंत सोरेन ने भी पूरे राज्य में प्रचार किया.
बहरहाल, चुनाव संपन्न होने के बाद अब समय है एग्जिट पोल का. कुछ ही देर में सभी चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. आप News18 Bihar Jharkhand के एग्जिट पोल को यहां देख सकते हैं.
बता दें कि आदिवासी बहुल इस राज्य में कांग्रेस का झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन है. राज्य में कांग्रेस ने 81 में से 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. झामुमो के 43 उम्मीदवार और राजद के 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. झामुमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस गठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा हैं.
चुनावों से पहले आईएएनएस और सी-वोटर द्वारा जनमत सर्वेक्षण किया गया था जिसमे बीजेपी और विपक्षी गठबंधन में कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया था. अनुमान के अनुसार
भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक 28 से 38 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का विपक्षी गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकता है. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में चुनाव हुए. जिसका परिणाम 23 दिसंबर को घोषित होगा.