VIDEO: कार से उतरते ही कारोबारी को आया हार्ट अटैक, दुसरे शख्स ने CPR देकर बचाई जान, हापुड़ का सीसीटीवी आया सामने
The man saved a life by performing CPR (Credit-@priyarajputlive)

Hapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक कारोबारी अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) के कारण जमीन पर गिर पड़े. यह घटना 7 दिसंबर की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है, जब कारोबारी राजीव अपनी कार से बाहर निकले ही थे कि तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई.इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Camera) इलाके में लगे कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजीव कार से उतरते हैं और कुछ कदम चलते ही अचानक गिर पड़ते हैं.इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Indore Video: चेकअप कराने गए मरीज को आया हार्ट अटैक, डॉक्टर के सामने हुई मौत, इंदौर की घटना का वीडियो वायरल

हापुड़ में व्यापारी को आया हार्ट अटैक

 

दुसरे व्यापारी ने बचाई जान

घटना के समय वहां मौजूद दूसरे व्यापारी सोनू चुघ ने हालात की गंभीरता को समझते हुए बिना वक्त गंवाए राजीव को सीपीआर (CPR – Cardiopulmonary Resuscitation) देना शुरू कर दिया. सोनू पहले कार की डिक्की से सामान निकाल रहे थे, लेकिन जैसे ही राजीव गिरे, उन्होंने सामान छोड़कर तुरंत मदद शुरू की.डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक के मामलों में शुरुआती कुछ मिनट यानी गोल्डन मिनट्स (Golden Minutes) बेहद अहम होते हैं. सही समय पर सीपीआर (CPR) मिलने से मरीज की जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इस मामले में भी सोनू की तत्परता ने राजीव की जान बचा ली.

सीपीआर ट्रेनिंग की अहमियत फिर हुई साबित

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि आम लोगों को भी सीपीआर ट्रेनिंग (CPR Training) जरूर लेनी चाहिए. सही समय पर दी गई प्राथमिक सहायता किसी की जिंदगी बचा सकती है. सोनू चुघ की सूझबूझ और इंसानियत की हर तरफ सराहना हो रही है.