हमीरपुर, उत्तरप्रदेश: दशहरे के अवसर पर पुरे देश में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया. लेकिन उत्तरप्रदेश के हमीरपुर की एक महिला अपने ससुराल वालों से इतनी नाराज है की उसने अपने पति, ननद और सास ससुर के पुतले का ही दहन कर दिया. महिला के पुतलों को दहन करने के बाद ये घटना शहर भर में अब चर्चा का विषय बन गई है.
इस दहन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला ने तीन पुतले खड़े किये और उसपर अपने पति, ननद और सास ससुर का फोटो लगाया और इसके बाद इसका दहन कर दिया.इसको लेकर महिला का कहना है की उसका पति 14 साल से दूसरी महिला के साथ रह रहा है. इसमें पति के साथ उसके ससुरालवाले भी है. ये भी पढ़े:Video: डिलीवरी कराने के नाम पर अवैध वसूली! स्टाफ नर्स ले रही है खुलेआम रिश्वत, उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला स्वास्थ केंद्र का मामला
महिला ने जलाया ससुरालवालों का पुतला
हमीरपुर-पति ने निकाला तो पत्नी ने जलाया पुतला !
दशहरा पर ससुराल दहन
पति-सास-ससुर-ननद का पुतला दहन
14 साल का ससुराल से वनवास सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो #Hamirpur #RavanDahan #Suriya #Bahraich pic.twitter.com/6XRYFJc8sq
— BHN News (@bhn_news) October 15, 2024
महिला का नाम प्रियंका है और वो जयपुर के गर्ल्स हॉस्टल में नौकरी करती है. महिला ने बीटेक की पढ़ाई की है. महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. प्रियंका का मायका जालौन के रिनिया बडगांव में है. जबकि ससुराल मुस्कुरा में है. महिला का आरोप है की उसका पति उसकी ननद के फ्रेंड के साथ लिवइन में रहता है. इसमें पति का साथ उसके ससुरालवाले भी देते है. महिला का कहना है की भगवान राम का वनवास 14 साल के बाद खत्म हो गया था, लेकिन उनका वनवास अभी भी चल रहा है.
प्रियंका के मुताबिक़ उनके बाबा ससुर एक विल बनाकर गए है. जिसमें उनके नाम भी कुछ जायदाद लिखकर गए है. लेकिन ससुरालवाले उसे उसपर कब्ज़ा नहीं दे रहे है. इसलिए उन्होंने इस तरीके से विरोध का तरीका अपनाया. प्रियंका ने ससुराल के सामने ही तीन पुतले बनाएं. जिसमें अपने ससुराल के लोगों की फोटो लगाई और तीनों को फूंक दिया.