रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में चर्चित नागरिक आपूर्ति निगम (Civil Supply Corporation) में हुए कथित घोटाले की जांच के दौरान असंवैधानिक रूप से फोन टेपिंग (Phone Tapping) तथा दस्तावेजों में छेड़छाड़ के मामले में राज्य की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदशेक समेत भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा के अधिकारियों ने बताया कि नान घोटाले की :एसआईटी: जांच में शामिल उप पुलिस अधीक्षक अनिल बक्शी की शिकायत के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने में ईओडब्ल्यू के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एसीबी रजनेश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को लगाई फटकार, कहा- हमें कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें
अधिकारियों ने बताया कि बक्शी ने शिकायत में कहा है कि जब वह नान घोटाले के मामले की जांच कर रहे थे तब उन्होंने पाया कि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों में कूटरचना की गई है. बक्शी ने शिकायत में बताया है कि यह कूटरचना की कार्यवाही मुकेश गुप्ता (Mukesh Gupta) और रजनेश सिंह (Rajneesh Singh) की धमकी और दबाव में आकर की गयी थी.