Chhapra Orchestra Accident: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां इसुआपार के महावीर मेले में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान टीन की छत गिरने से सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में स्थानीय लोग डांस देखने के लिए बालकनी, पेड़ और इमारतों की छतों पर चढ़े हुए हैं. कुछ लोग स्टेज के आसपास और सड़क किनारे खड़े हैं. करीब 100 लोग टीन की छत पर खड़े होकर आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे हैं, तभी अचानक टीन की छत गिर गई और उसके नीचे खड़े कई लोग दब गए.
छत के अचानक गिरने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और लोग चीखने-चिल्लाने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: Bhojpur Gun Factory Busted: बिहार के भोजपुर में बंदूक फैक्ट्री का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
बिहार में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान टूट गई टीन की छत
#BIGBREAKING : Major #Accident during Mahavir Mela in Chapra. Thousands of people had gathered to watch the #orchestra in the fair, suddenly the balcony of a house #collapsed
More than 100 people were injured. More details awaited #Chapra #Bihar #MahavirMela… https://t.co/27mv9OVr6V pic.twitter.com/fPkdN1hKol
— Indian Observer (@ag_Journalist) September 4, 2024
इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. हादसे की सूचना के बाद दो थानें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.