बिहारशरीफ, 18 जुलाई: बिहार के नालंदा जिले में बदमाशों ने मंगलवार को बैंक को निशाना बनाया बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 14 लाख रुपए लूटे और फरार हो गए इस दौरान बदमाशों ने एक ग्राहक पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. यह भी पढ़े: Bihar Shocker: स्कूटी पर सीटबेल्ट नहीं लगाने पर ट्रैफिक पुलिस ने शख्स पर लगाया 1000 रुपये का जुर्माना
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की संख्या नौ बताई जाती है, जो लंच ब्रेक के समय बैंक में घुसे और हथियार के बल पर बैंककर्मी और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया ग्राहकों के मुताबिक बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की बताया जाता है कि बदमाश करीब 14 लाख की लूट कर फरार हो गए इस क्रम में बदमाशों ने पप्पू चौधरी नाम के एक ग्राहक पर चाकू से हमला भी कर दिया, जिससे वह घायल हो गए.
इस बैंक की सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड मौजूद नहीं था। इस कारण बदमाश 10 से 15 मिनट में घटना को अंजाम देकर चलते बने बदमाशों ने सीसीटीवी और कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया
जानकारी मिलने के बाद सदर पुलिस उपाधीक्षक शिब्ली नोमानी सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की नोमानी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.