बिहार: तालाब के पास मिट्टी में धंसने से 4 की मौत और 7 घायल, चूल्हा बनाने के लिए लेने गए थे मिट्टी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

समस्तीपुर:  बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह कई परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दरअसल, दिवाली का जश्न मनाने के बाद यहाँ लोग छठ पूजा की तैयारियों में जुट गये और छठ पूजा के लिए तालाब के पास मिट्टी लेने के लिए पहुंचे. जहाँ मिट्टी में धंस जाने के कारण 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 7 लोग घायल बताये जा रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नजीरगंज गांव के कुछ लोग सुबह सुरहनिया तालाब के पास छठ पूजा में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गए थे.

सभी लोग मिट्टी काट ही रहे थे कि उपर से मिट्टी का धंसने से बड़ा भाग गिर गया, जिसमें कई लोग दब गए.  उजियारपुर के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:  बिहार: लोक गायक छैला बिहारी के घर के बाहर गोलीबारी

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अभी भी राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. कुमार ने बताया कि मृतकों में नजीरपुर के लालू पासवान, रूपा देवी और अमित कुमार हैं जबकि एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.