पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना सहित राज्य के सभी हिस्सों में गर्मी और गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं. पूरे राज्य में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. इस बीच, गुरुवार को मौसम साफ है तथा सुबह से ही चिलचिलाती धूप निकली है. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में अगले दो-तीन दिनों तक गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है. इस दौरान राज्य के सभी हिस्सों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है तथा लू भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: बिहार: राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम हुआ साफ, खिली धूप
बिहार के अन्य शहरों में गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 25.0 डिग्री तथा पूर्णिया का 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पटना का बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि इसी दिन गया का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.