Agra: आगरा में रसगुल्ले को लेकर गुंडों ने बुजुर्ग दुकानदार और उसके बेटे को जमकर पीटा, दोनों हुए लहुलुहान, जैसे तैसे शटर बंद कर बचाई जान
आगरा में एक मिठाई की दूकान में कुछ दबंग बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बुजुर्ग दुकानदार और उनके बेटे के साथ मारपीट की और दोनों को लहुलुहान कर दिया.
आगरा,उत्तर प्रदेश: आगरा में एक मिठाई की दूकान में कुछ दबंग बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. बुजुर्ग दुकानदार और उनके बेटे के साथ मारपीट की और दोनों को लहुलुहान कर दिया. किसी तरह दोनों ने दुकान का शटर बंद करके अपनी और अपने बेटे की जान बचाई. दबंग बदमाशों की ओर से ईंटें और पत्थर भी फेंककर इनको मारे गए.
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है की रसगुल्ले के कड़वे स्वाद को लेकर इन बदमाशों ने विवाद शुरू किया. जानकारी के मुताबिक़ थाना ट्रांस यमुना के बालाजी नगर चौक में हलवाई की दूकान है. दिवाली की रात में 9 बजे करीब कुछ युवक पहले एक मिठाई की दूकान पर गए और मिठाई खाई, इसके बाद ये युवक पास के ही दूसरी दूकान श्री रामचंद्र स्वीट्स पहुंचे और रसगुल्ले खाने लगे. ये भी पढ़े:Video: आगरा में दो लड़कियों ने मचाया तांडव, महिला दूकानदार को जमकर पीटा, एक दुसरे के बाल पकड़कर की मारपीट
इस दौरान इन युवकों ने दुकानदार अंकित से कहा की , रसगुल्ले कड़वे है. इसके बाद अंकित ने कहा की रसगुल्ले ताजा बने है, कडवे नहीं हो सकते है और इसी बात को लेकर ये युवक दुकानदार से बहस करने लगे.
इस बात से गुस्साएं युवकों ने मिठाईयां फेंकनी शुरू कर दी. अंकित ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ सभी बदमाशों ने जमकर मारपीट की और उसे लहुलुहान कर दिया. दूकान के मालिक और अंकित के पिता ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी इन बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और उनको भी लहुलुहान कर दिया. इसके बाद युवकों ने इन लोगों पर पत्थर और ईंटो से हमला शुरू कर दिया. किसी तरह दोनों ने शटर गिराकर खुद की जान बचाई.
श्री राम चन्द्र स्वीट्स के मालिक दिनेश चंद्र का आरोप है कि इन सभी युवकों को उनकी दुकान के पास स्तिथ कैला देवी स्वीट्स के नाम से दुकान पर आना जाना है. एक महीने पहले कैला देवी स्वीट्स के मालिक संजू के पिता ने दीवाली पर देख लेने की धमकी दी थी. दीवाली वाली रात में संजू और उसके पिता द्वारा इन युवकों को बुलाकर हमला करवाया गया है.