VIDEO: उत्तर प्रदेश की शर्मनाक व्यवस्था! आगरा में महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ने एडमिट करने से किया था मना
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला ने सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की वर्ल्ड क्लास स्वास्थ सुविधा की डींगे हांकनेवाले राजनेताओं को थोड़ा सोचने की जरुरत है.
आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पर एक महिला ने सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे बच्चे को जन्म दिया. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की वर्ल्ड क्लास स्वास्थ सुविधा की डींगे हांकनेवाले राजनेताओं को थोड़ा सोचने की जरुरत है.इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद आगरा के स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है.
आनन फानन में फिर एक बार जांच शुरू करने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक़ महिला शुक्रवार को डिलीवरी करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गई हुई थी. लेकिन वहां के डॉक्टरों ने एडमिट करने से महिला को मना कर दिया. जिसके बाद महिला को सड़क के किनारे बच्चे को जन्म देना पड़ा. ये भी पढ़े:Madhya Pradesh Shocker: पन्ना में एम्बुलेंस में ईंधन खत्म होने पर महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म (Watch Video)
आगरा में सड़क किनारे महिला ने बच्चे को दिया जन्म
फतेहपुर कस्बा सिकरी के चार हिस्सा के रहनेवाले ताजुद्दीन की पत्नी रुखसान बानो डिलीवरी कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंची हुई थी. जहां डॉक्टरों ने ब्लड की कमी के कारण डिलीवरी कराने से मना कर दिया. कई बार मिन्नतें करने के बाद भी डॉक्टरों ने महिला को हॉस्पिटल में एडमिट नहीं करवाया. इसके बाद पति पत्नी को लेकर दुसरे हॉस्पिटल जाने के लिए निकला, लेकिन एम्बुलेंस की भी व्यवस्था नहीं हो पाई और पत्नी ने सड़क के किनारे पर ही बच्चे को जन्म दिया.
सीकरी के पास ही पूर्व एएनएम मंजू देवी ने महिला की डिलीवरी कराई. इस घटना के बाद बताया जा रहा है की बच्चा और महिला दोनों स्वस्थ है. इसके बाद बच्चे और महिला को सीकरी के चार हिस्सा के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस घटना के बाद स्वास्थ विभाग की पोल फिर खुल गई है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @madanjournalist नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.