Agra Shocker: आगरा की टीचर लोगों को और बच्चों को मारती है एयरगन से छर्रे, कई हुए अब तक घायल, कॉलोनी के लोगों में दहशत
Credit-(X,@madanjournalist)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के जगदीशपुरा के क्षेत्र के अवधपुरी में कॉलोनी में रहनेवाली एक महिला टीचर के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बताया जा रहा है कि ये महिला टीचर कॉलोनी के लोगों को और बच्चों को एयरगन से छर्रे मारती है. जिसके कारण अब तक कई बच्चे घायल हो चुके है. कॉलोनी के लोगों का ये भी कहना है की इसकी शिकायत करने पर महिला अभद्रता करती है और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती है.

अब कॉलोनी के लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है. बच्चों को एयरगन से छर्रे मारने के कारण बच्चे घायल हुए  है. ये भी पढ़े:Bees Attack in Taj Mahal: ताजमहल में मधुमक्खियों ने किया पर्यटकों पर हमला, जान बचाकर भागे लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने (Watch Video)

कॉलोनी के लोग हुए महिला से परेशान

बताया जा रहा है की महिला टीचर के कारण कॉलोनी के लोग परेशान हो चुके है और बच्चे दहशत में है. महिला टीचर लोगों को छर्रे वाली एयरगन से छर्रे मारती है. जिसके कारण बच्चे घायल हुए है और लोग भी घायल हुए है.

झूठे केस में लोगों को फंसाने की देती है धमकी

बताया जा रहा है कि जब लोग महिला से शिकायत करते है तो उल्टा वह लोगों से विवाद करती है और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है. इस महिला टीचर से परेशान होकर कमिश्नर और जिलाधिकारी से भी शिकायत की है. कॉलोनी के लोगों ने महिला पर कार्रवाई करने की मांग की है.