
आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के ताजमहल में उस समय हंगामा और अफरा तफरी मच गई जब पर्यटकों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले के बाद पर्यटक भागते हुए अपने आपको बचाते हुए नजर आएं. जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि स्मारक में बना मधुमक्खी का छत्ता अचानक टूट गया, जिसके कारण मक्खियां छत्ते से उड़ने लगी और पर्यटकों पर हमला करने लगी.
इस हमले में कई लोगों के घायल होने की ख़बरें भी सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो सोशल मीडिया X पर @inhnewsindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bee Attack in Meerut: मेरठ के सीसीएसयु कैंपस में मधुमक्खियों का हमला, 74 वर्षीय शख्स की हुई मौत, 100 से ज्यादा लोगों को काटा
पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला
ताजमहल में मधुमक्खियों का आतंक! पर्यटकों पर हमला, मची अफरा-तफरी#TajMahal #Agra #BeeAttack #BreakingNews #ViralVideo #TouristAlert #ShockingNews #TajMahalAttack #TrendingNews #WildlifeIncident #HoneyBees #LatestNews #IndiaNews #TouristSafety #NewsUpdate pic.twitter.com/jifwbe5K2Y
— INH 24X7 (@inhnewsindia) March 16, 2025
पर्यटकों में फैली अफरा तफरी
बताया जा रहा है कि काफी दिनों से स्मारक पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था. लेकिन एएसआई ने लापरवाही दिखाई.इस हमले के बाद छत्ते को हटाया गया. इस हमले के दौरान पर्यटक अपने आपको कपड़ों से ढंककर भागते हुए नजर आएं.
पहले भी कई जगहों पर हुए मधुमक्खियों के हमले
पिछले दिनों मेरठ में भी एक जगह पर मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया था. इस दौरान कई लोग घायल हुए थे और एक बुजुर्ग की इस दौरान मौत भी हो गई थी. ताजमहल की इस घटना के बाद इसकी अंतर्राष्ट्रीय छवि भी धूमिल हो रही है.