Nashik Shocker: बेंच पर बैठने को लेकर हुआ विवाद, ट्यूशन क्लासेज के छात्रों ने एक को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट, नाशिक में भयावह घटना आई सामने
छात्रों के बीच मारपीट और विवाद की कई घटनाएं आएं दिन सामने आती रहती है. लेकिन अब नाशिक में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है.
नाशिक, महाराष्ट्र: छात्रों के बीच मारपीट और विवाद की कई घटनाएं आएं दिन सामने आती रहती है. लेकिन अब नाशिक में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. यहांपर एक ट्यूशन क्लास में केवल बेंच पर बैठने के कारण छात्रों ने एक छात्र के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की, कि उस छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी. छात्र 10वीं में पढ़ता था. मृतक का नाम यशराज गांगुर्डे बताया जा रहा था. इस घटना के बाद छात्र के माता पिता गहरे सदमे में है. बताया जा रहा है की यशराज का क्लास के ही दो लड़कों के साथ बेंच पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था.
इसके बाद शनिवार को इन छात्रों ने यशराज को क्लास से बाहर बुलाया और उसके साथ लात घूसों से जमकर मारपीट की. ये भी पढ़े:Prayagraj Shocker: प्रयागराज में 4 साल के मासूम की संदिग्ध मौत, टीचर पर पिटाई का आरोप; जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)
सिर में गंभीर चोट लगने से हॉस्पिटल में मौत
इस मारपीट के बाद यशराज को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिर में आई गंभीर चोट के कारण उसकी जान गई.
हिरासत में लिए गए नाबालिग छात्र
घटना के बाद सातपूर पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज किया गया है.दोनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम (जुवेनाइल जस्टिस एक्ट) के तहत कार्रवाई की जा रही है. दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
छात्रों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस दर्दनाक घटना ने स्कूल और कोचिंग संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.एक छोटी सी बात पर इतना बड़ा कदम उठाया जाना चिंताजनक है. यह मामला बच्चों में बढ़ रही हिंसक प्रवृत्ति की ओर भी संकेत करता है.फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.क्लास में मौजूद अन्य छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके.