बुधवार को अकासा एयर और इंडिगो की उड़ानों को बम धमकी मिलने के बाद तीन दिनों में ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. अकासा एयर की दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट QP 1335 पर 177 यात्री, जिसमें 3 शिशु और 7 क्रू मेंबर शामिल थे, को बम धमकी के कारण वापस दिल्ली लौटना पड़ा.
वहीं, इंडिगो की मुंबई-दिल्ली उड़ान 6E 651 को सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया. इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को अलग-थलग कर यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
तीन दिनों में 12 उड़ानें प्रभावित
इन धमकियों का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ, जब कई विमानों को फर्जी बम धमकी दी गई थी. मंगलवार को कई और उड़ानों को धमकी मिली, जिनमें शामिल थीं:
- एयर इंडिया की दिल्ली-शिकागो उड़ान
- इंडिगो की दम्माम-लखनऊ उड़ान
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की अयोध्या-बेंगलुरु उड़ान
- स्पाइसजेट की दरभंगा-मुंबई फ्लाइट (SG116)
- अकासा एयर की बागडोगरा-बेंगलुरु उड़ान (QP 1373)
- एलायंस एयर की अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान (9I 650)
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की मदुरै-सिंगापुर उड़ान (IX 684)
सोमवार को एयर इंडिया और इंडिगो की उड़ानों को भी बम धमकी के संदेश मिले थे, जिनमें एयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क की उड़ान AI119 और इंडिगो की मस्कट और जेद्दा की उड़ानें शामिल थीं.
सरकार ने लिया सख्त रुख
गंभीर होती स्थिति को देखते हुए बुधवार सुबह 11 बजे संसदीय स्थायी समिति ने इस मामले पर बैठक की. इसके पहले नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मंत्रालय और DGCA अधिकारियों के साथ बैठक की.
डार्क वेब पर नजर, कुछ संदिग्धों की पहचान
जांच एजेंसियां इस मामले में सक्रिय हो चुकी हैं. कुछ संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, और धमकियों की जड़ तक पहुंचने के लिए डार्क वेब पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.
यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
इन घटनाओं से भारतीय हवाई अड्डों और एयरलाइनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी सुरक्षा अधिकारियों को दें.













QuickLY