COVID-19: कोविड-रोधी टीके की कमी से मुंबई में टीकाकरण अभियान प्रभावित
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 9 अप्रैल : टीके की किल्लत के कारण बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में स्थित कोविड-19 (COVID-19) देखभाल केंद्र समेत कई टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार की सुबह टीकाकरण रोक दिया गया.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के सूत्रों ने बताया कि टीके की उपलब्धता घटने के कारण दोपहर या शाम तक बाकी केंद्रों पर भी टीकाकरण अभियान रोकना पड़ सकता है. यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना वायरस हुआ बेकाबू, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1,31,968 नए मरीज, 780 की गई जान

बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमरे ने पीटीआई- को बताया कि मुंबई को शुक्रवार को कोविड-19 टीके की 1.80 लाख खुराक मिलने की उम्मीद है.