महाराष्ट्र:- मुंबई में तेज बारिश ने कहर बरपा रखा है. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं रेल सेवा ठप्प है तो सड़कों पर गाड़ियों का निकलना दूभर हो गया है. कई इलाकों में लैंडस्लाइड की खबरें इन सब के बीच आई हैं. वहीं मुंबई के सांताक्रुज इलाके में तेज बारिश के कारण चाल में बना रूम नाले में जा गिरा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, कोंकण और गोवा , मुंबई सहित और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 6 अगस्त तक भारी से भारी वर्षा सबसे अधिक होने की संभावना है.
बता दें कि तेज बारिश के कारण मुंबई के हिंदुमाता, दादर टीटी, साकार पंचायत, एसआईईएस कॉलेज, भेंडी बाजार जंक्शन, जेजे जंक्शन, ठाकुरद्वार नाका, शनमुखानंद हॉल, शहा मिस्त्री दरगाह रोड और पोस्टल कॉलोनी में भी जलभराव की खबरे आ रही हैं. वहीं पालघर में सुबह भारी बारिश के कारण पश्चिमी रेलवे मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही, सुबह पांच बजकर 40 मिनट से सात बजकर 10 मिनट तक पालघर में ट्रेनों की आवाजाही मामूली रूप से बाधित रही और इसके चलते कुछ ही ट्रेनें चलाई गई.
ANI का ट्वीट:-
Widespread rainfall with isolated/scattered heavy to very heavy falls most likely to continue over Gujarat, Konkan & Goa (including Mumbai) & Madhya Maharashtra (ghat areas) till 6th August & reduce thereafter: IMD
— ANI (@ANI) August 5, 2020
पालघर के डहाणू में स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे तक 12 घंटों में 364 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की. विभाग ने दिन में और तेज बारिश का अनुमान जताया है. होसलीकर ने बताया कि ठाणे के भयंदर में मौसम केंद्र ने 169 मिमी. बारिश दर्ज की जबकि इसी अवधि के दौरान मीरा रोड स्थित केंद्र ने 159 मिमी. बारिश दर्ज की.
जबकि मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र के तहत आने वाले ठाणे शहर, डोम्बिवली और कल्याण इलाकों में इस दौरान 120 मिमी. से अधिक बारिश हुई. मुंबई शहर और बांद्रा तथा कुर्ला जैसे उपनगरों में पिछले 12 घंटों के दौरान 30 मिमी से 70 मिमी तक बारिश दर्ज की गई.