मौसम विभाग की चेतावनी: मुंबई में आज भी हो सकती है भारी बारिश, स्‍कूल-कॉलेज बंद
मुंबई में आफत की बारिश (Photo Credits- Twitter)

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में में आफत की बारिश से आम जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में पानी भर गया, कई जगहों पर सड़क और रेल यातायात बधित हुआ. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सोमवार को भी मुंबई में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में 24 घंटे के लिए भारी बारिश हो सकती है. सुरक्षा के लिहाज से पालघर, ठाणे, रायगढ़ सोमवार को सभी स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण मुंबई लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस की ओर आने-जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसल किया गया है और जो चल रही हैं वे अपने तय समय से लेट हैं.

बता दें कि शुक्रवार की रात से रविवार तक मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी के कई इलाकों में भारी वर्षा लगातार जारी है जिससे चारों ओर पानी भर गया है, सामान्य जिंदगी प्रभावित हो रही है और यातायात की सेवाएं भी बाधित है. पश्चिमी रेलवे सेवाएं देर से जारी रही, लेकिन पटरियों में जलभराव के चलते कुर्ला से सायन के बीच मध्य रेलवे की सेवाएं ठप रही. इसके उपनगरीय हार्बर लाइन की सेवा भी बाधित रही.

यह भी पढ़ें:- Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकर, जलभराव की वजह से जन-जीवन प्रभावित, देखें अलग-अलग जगहों की तस्वीरें

मुंबई में रविवार को दोपहर 2.29 बजे हाई टाइड आने की संभावना है जिसमें समुद्र में 4.86 ऊंची लहरें उठेंगी ऐसे में मौसम विभाग और बीएमसी आपदा नियंत्रण ने लोगों को तटीय क्षेत्रों और समुद्र के किनारे से दूर रहने की चेतावनी दी थी. अन्य सभी एजेंसियों के अलावा बीएमसी, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना इस दौरान हाई अलर्ट पर हैं.

गौरतलब हो कि मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी में लगातार दूसरे सप्ताह भारी बारिश जारी है. इससे सामान्य जन-जीवन और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. हालांकि मेट्रो ट्रेन और हवाई सेवाएं विलंब के साथ जारी रहीं. मुंबई में 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं बीती आधी रात के बाद से यहां भारी बारिश हो रही है. शहर व उपनगरों के निचले इलाकों और सबवे व सड़कों पर करीब तीन-चार फुट पानी भर गया था, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं सोमवार को भी भरी बारिश होने कि संभावना व्यक्त की गई है.