चेन्नई: इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ (Fathima Latheef) के खुदकुशी मामले की जांच अब तक तमिलनाडू की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) कर रही थी. लेकिन घटना के बाद से ही परिवार वाले राज्य सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे थे. परिवार वालों की मांग को सरकार द्वारा माने जाने के बाद इस केस को सीबीआई (CBI) को सौंप दी गई है. अब इस मामले की जांच देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई करने वाली है. जांच के बाद इसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जायेगी.
दरअसल 9 नवंबर को फातिमा लतीफ नाम की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे के पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी थी. घटना के बाद पीड़िता की बहन ने संस्थान के प्रोफेसर को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था. बहन के साथ परिवार वालों का कहना था कि संस्थान के शिक्षकों द्वारा परेशान किये जाने के चलते उसने ऐसा कदम उठाया है. इस बीच संस्थान की छात्रा के खुदकुशी को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों के आचरण के खिलाफ आंतरिक जांच की मांग की थी. ताकि उनके आचरण को लेकर पता चल सके कि वे छात्रों के साथ किस तरफ से पेश आते हैं. यह भी पढ़े: Fatima Suicide Case: फातिमा लतीफ आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, प्रदर्शन शुरू, निष्पक्ष जांच की मांग
IIT-Madras student Fathima Latheef suicide case: Tamil Nadu Government has transferred investigation into the case to Central Bureau of Investigation (CBI). pic.twitter.com/jQoFLbYk9z
— ANI (@ANI) December 15, 2019
बता दें कि फातिमा लतीफ के खुदकुशी कोई लेकर परिवार वालों ने राज्य के मुख्यमंत्री से पिछले दिनों मुलाकात थी. जिस दौरान उनकी तरफ से आश्वासन दिया गया था कि मामले की जांच अपराध शाखा कर रही हैं. लेकिन जरूरत पड़ने पर इस केस को सीबीआई को सौंपा जा सकता है. वहीं इस केस की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर फातिमा के पिता ने पिछले हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. उनकी तरफ से आश्वासन दिया गया था कि मामले की जांच सीबीआई से करवाई जायेगी.