दिल्ली में IFS अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से प्रशासनिक और राजनयिक हलकों में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान थे.
दिल्ली पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि चाणक्यपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि मृतक भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक वरिष्ठ अधिकारी थे. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है.
सुसाइड नोट नहीं मिला, मानसिक तनाव की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अधिकारी पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे, लेकिन अभी तक इस तनाव की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने में दिक्कत हो रही है.
#UPDATE | IFS Officer alleged suicide | No suicide note has been found. He was troubled for the past few days: Delhi Police source— ANI (@ANI) March 7, 2025
पुलिस कर रही जांच
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अधिकारी के परिवार और करीबी साथियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके.
बढ़ते मानसिक तनाव पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों में मानसिक तनाव और अवसाद के बढ़ते मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया है. हाल के वर्षों में कई उच्च पदस्थ अधिकारियों की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ रही है.
IFS अधिकारी की आत्महत्या की खबर ने प्रशासनिक और राजनयिक हलकों में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस अभी मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.













QuickLY