नई दिल्ली: देश के वीर सपूत भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन शुकव्रार को स्वदेश लौट रहे है. पाकिस्तान सरकार आज सुबह 10 बजे अटारी बॉर्डर पर अभिनंदन को सौपने वाली थी. लेकिन यह टल गया और अब विंग कमांडर को दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच भारत को सौपा जा सकता है. वह बाघा बॉर्डर होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करेंगे. वहीं पायलट अभिनंदन के स्वागत में सैकड़ों लोग अब तक अटारी-वाघा बॉर्डर पर बने अटारी संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर पहुंच चुके है.
जानकारी के मुताबिक अटारी में लोगों का सुबह छह बजे से ही पहुंचना शुरू हो गया और अब तो वहां लोगों का हुजूम उमड़ आया है. जेसीपी पर लोगो की भीड़ तिरंगा लेकर अपने हीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर आएंगे.
यह भी पढ़े- विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई रोकने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर
विंग कमांडर अभिनंदन को लेने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना की टीम पहुंच गई है. बताया जा है कि अभिनंदन के स्वागत के बाद उन्हे सीधे दिल्ली स्थित वायुसेना के हेडक्वार्टर पर लाया जाएगा. रिहाई को लेकर पाकिस्तान में सभी कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है. बस कुछ ही समय बाद पाकिस्तानी अधिकारी अभिनंदन को सीमा पर लेकर पहुंच जाएंगे.
Punjab: People gather at Attari-Wagah border; Wing Commander #AbhinandanVarthaman will be released by Pakistan today. pic.twitter.com/svQUHh4dzg
— ANI (@ANI) March 1, 2019
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अपनी संसद में कहा कि शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा कर दिया जायेगा. 35 वर्षीय विंग कमांडर जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी वायुसेना के जेट विमानों द्वारा उनके मिग-21 बाइसन फाइटर जेट को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तानी बलों की पकड़ में आ गए थे.
Visuals from the Attari-Wagah border. Wing Commander #AbhinandanVarthaman will be released by Pakistan today. pic.twitter.com/6x30IQpqbB
— ANI (@ANI) March 1, 2019
सूत्रों ने कहा कि पायलट को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा रावलपिंडी से लाहौर लाने की संभावना है और शुक्रवार दोपहर जेसीपी लाने से पहले जिनेवा कन्वेंशन के नियमों के तहत रेड क्रॉस (आईसीआरसी) की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंपे जाने की संभावना है.
उधर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) हाई अलर्ट पर है, पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह से अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है.