देश के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन के लिए वायुसेना ने की ‘वीर चक्र’ की सिफारिश

वायुसेना ने शनिवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को हवा में मात देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को वीर चक्र देने की सिफारिश की है. इससे पहले वायुसेना ने अभिनंदन की सुरक्षा को खतरा होने के कारण श्रीनगर से बाहर ट्रांसफर कर दिया है.

देश Dinesh Dubey|
देश के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन के लिए वायुसेना ने की ‘वीर चक्र’ की सिफारिश
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और अभिनंदन वर्धमान (Photo Credits: IANS/File)

नई दिल्ली: वायुसेना ने शनिवाE0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A4%BE+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E2%80%98%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%B0+%E0%A4%9A%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E2%80%99+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B6', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

देश Dinesh Dubey|
देश के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन के लिए वायुसेना ने की ‘वीर चक्र’ की सिफारिश
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और अभिनंदन वर्धमान (Photo Credits: IANS/File)

नई दिल्ली: वायुसेना ने शनिवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को हवा में मात देने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान (Abhinandan Varthaman) को वीर चक्र (Vir Chakra) देने की सिफारिश की है. इससे पहले वायुसेना ने अभिनंदन की सुरक्षा को खतरा होने के कारण श्रीनगर से बाहर ट्रांसफर कर दिया है. वायुसेना ने अभिनंदन को श्रीनगर में उनके यूनिट से तबादला कर जम्मू एवं कश्मीर से बाहर एक दूसरे ठिकाने पर तैनात कर दिया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ‘वीर चक्र’ के लिए अभिनंदन का नाम पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के कारण भेजा गया है. आपको बता दें कि युद्ध क्षेत्र में परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद 'वीर चक्र' तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार होता है.

पाकिस्तान के कब्जे में दो दिन रहकर देश लौटने वाले वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में कार्यरत है. उन्हें स्वास्थ्य आधार पर चार हफ्ते का अवकाश दिया गया था. वर्धमान ने अवकाश अवधि के दौरान चेन्नई स्थित अपने घर जाने की बजाय श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में रुकने का फैसला लिया था.

यह भी पढ़े- विंग कमांडर अभिनंदन बीजेपी में हुए शामिल? 

पाकिस्तान द्वारा सौपे जाने के बाद भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का सुरक्षा एजेंसियों ने डीब्रीफिंग की थी. यह करीब दो हफ्ते लंबी चली थी. वर्धमान अपने माता-पिता के साथ वक्त बिताने के लिए चेन्नई स्थित अपने घर जा सकते थे, लेकिन उन्होंने श्रीनगर जाना पसंद किया जहां उनका स्क्वाड्रन है.

स्वास्थ्य आधार पर लिए गए चार हफ्ते के अवकाश के खत्म होने के बाद एक मेडिकल बोर्ड अभिनंदन की फिटनेस की समीक्षा करेगा ताकि वायुसेना के शीर्ष अधिकारी यह तय कर सकें कि क्या वह फिर से लड़ाकू पायलट की भूमिका में आ सकते हैं. हालांकि अभिनंदन ने लड़ाकू विमान उड़ाने की अपनी ड्यूटी में वापसी की इच्छा जताई है.

बीते 27 फरवरी को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान हवा में हुई लड़ाई के दौरान उनका मिग 21 बाइसन गिर गया था जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था. इससे पहले वर्धमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था.

EylKlfJyla68pWwjKUsZ0nLWtrylrjMpS53ycte+vKXwAymMIdJzGIa85jITKYyl8nMZjrzmdCMpjSnSc1qWvOa2MymNrfJzW5685vgDKc4x0nOcprznOhMpzrXyc52uvOd8IynPOdJz3ra8574zKc+98nPfvrznwANqEAHStCCGvSgCE2oQhfK0IY69KEQjahEJ0qH0Ypa9KIYzahGN8rRjnr0oyANqUhHStKSmvSkKE2pSlfK0pa69KUwjalMZ0rTmtr0pjjNqU53ytOe+vSnQA2qUIdK1KIa9ahITapSl8rUpjr1qVCNqlSnStWqWvWqWM2qVrfK1a569atgDatYx0rWspr1rGhNq1rXyta2uvWtcI2rXOeKwwQAADs=" alt="Indian Airforce Day 2024 Messages: भारतीय वायुसेना दिवस पर ये मैसेजेस WhatsApp Stickers, GIF Images और HD Wallpapers भेजकर दें बधाई">
त्योहार

Indian Airforce Day 2024 Messages: भारतीय वायुसेना दिवस पर ये मैसेजेस WhatsApp Stickers, GIF Images और HD Wallpapers भेजकर दें बधाई

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot