उत्तर प्रदेश के बागपत में वायुसेना का एक छोटा विमान शुक्रवार सुबह क्रैश हुआ. ख़बरों के अनुसार प्लेन एक जंगल में क्रैश हुआ है. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. बता दें कि एयरफोर्स के इस विमान ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी और कुछ गड़बड़ी के चलते बागपत में क्रैश हो गया.
सुबह करीब 09:45 बजे बागपत के जंगल मे टू सीटर प्लेन एमएल 130 क्रैश हो गया. मौके पर पुलिस अधिकारी और दमकल विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं. रहत और बचाव का काम जारी है.
बता दें कि पिछले महीने ही जोधपुर के पास भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का मिग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच होगी.